Rajasthan Weather News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी नदी, पानी में बहती दिखीं गाड़ियां
Jaipur News: राजस्थान में बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें सड़क नदियां बन गई है.
![Rajasthan Weather News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी नदी, पानी में बहती दिखीं गाड़ियां Rajasthan Weather rains caused roads rivers torrential rain Jaipur Jaipur Weather ANN Rajasthan Weather News: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनी नदी, पानी में बहती दिखीं गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/fbfaeffb005c25850a9c4a62d79bf2a51657959564_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather: राजस्थान में सावन के महीने की शुरुआत से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है. कई जिलों में बारिश के पानी से सड़कें नदियों का रूप ले चुकी है. कई जगह पानी का इतना सेवा हो रहा कि लोगों की गाड़ियां भी बहने लगी तो आमजन को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा.
17 से 18 जुलाई बारिश में आएगी कमी
राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश ने आम लोगों सहित किसानों के चेहरों पर खुशी ला दी है. मौसम विभाग के निर्देशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 17 जुलाई से मानसून टर्फ लाइन के हिमालय की ओर स्थानांतरित हो जाएगा. जिससे पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 17 से 18 जुलाई के दौरान कमी होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में 16 जुलाई से कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश आगामी दिनों में भी जारी रहेगी.
सबसे अधिक झालावाड़ में हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार कल से लेकर गुरुवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, झालावाड़ और अलवर सहित अनेक जिलों मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान झालावाड़ के डग में 140 मिमी, बांसवाड़ा के भूंगरा में 137 मिमी, अलवर के राजगढ़ में 77 मिमी बारिश हुई. विभाग के अनुसार गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे तक श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 86 मिलीमीटर बारिश, चूरू में 36.6 मिलीमीटर, सिरोही में 19.5 मिलीमीटर, अलवर में 18 मिलीमीटर, जैसलमेर में 14.6 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 12.5 मिलीमीटर, करौली में 8.5 मिलीमीटर, राजधानी जयपुर में 8 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 7.4 मिलीमीटर, बूंदी में 7 मिलीमीटर, डूंगरपुर में 4.5 मिलीमीटर, नागौर में 3.5 मिलीमीटर, डबोक (उदयपुर) में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)