Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. राज्य के करौली (Karauli) में शनिवार रात को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार शनिवार रात को चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर (Alwar) में 5.0 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 5.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 6.0 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक (उदयपुर) में 6.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.9 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. 


कुछ हिस्सों में कोहरा कर सकता है परेशान 
राजधानी जयपुर (Jaipur) में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बीते 24 घंटे में राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.8 डिगी सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में कोहरा (Fog) छाए रहने की संभावना जताई है.


राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग की कहा गया है कि, तरफ से आने वाले दिनों कोहरे के साथ-साथ सर्दी भी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है. राजस्थान में कई जगहों पर बारिश भी हुई थी, जिसका भी असर देखने को मिल रहा है. इस बीच आपको ये भी बता दें कि, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 9 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग समेत राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) हो सकती है


ये भी पढ़ें:


Lata Mangeshkar के निधन पर राजस्थान में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज  


Hitendra Garasiya Case: प्रियंका गांधी ने PM मोदी को लिखी थी चिट्ठी, सरकार ने उठाया कदम...पूरी होगी मांग