Rajasthan Weather News: राजस्थान के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से कम दर्ज की जा रही है. राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज  की जा रही है. 


इस सप्ताह में नहीं होगा मौसम में परिवर्तन
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में इस सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में भी विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं नवंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा और राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में 15 दिसंबर के बाद कडाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. 15-20 दिसंबर के बाद से राज्य में शीतलहर का भी अनुमान लगाया गया है. हालांकि नवंबर के शुरुआत से ही राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगा था और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी. 


मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. रविवार के मुकाबले सोमवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की गई है. रविवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री था. वहीं हनुमानगढ़ जिले में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हनुमानगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. वहीं रविवार को जोधपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और कोटा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है.


दिसंबर में गिरेगा पारा
जयपुर मौसम विभाग ने बताया कि दिसंबर को शुरू होते ही पारा गिरेगी और ठंड में इजाफा होगा. साथ ही इस साल सामान्य से अधिक ठंड रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में बदलाव होगा और कुछ जगहों पर धूप निकलेगी और कुछ जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है. फिलहाल सोमवार को जयपुर में आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा, कोटा में भी आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने की संभावना है.


Rajasthan: सीएम गहलोत के खिलाफ सड़क पर उतरा कर्मचारी संघ, Jodhpur से शुरू की 'जागो जननायक यात्रा'