एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan में तूफान ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 'ताउते' से भी तेज चली हवाएं, 20 डिग्री से नीचे आया रात का पारा
Rajasthan Weather Report: जयपुर में 2021 में जब ताउते चक्रवात आया था, तब 20 मई को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री तक लुढ़क गया था. वहीं भीषण गर्मी के रूप में जाना जाने वाला नौतपा बुधवार से शुरू हो जाएगा.
Rajasthan Weather Report: अप्रैल-मई में भीषण गर्मी झेल चुके राजस्थान (Rajasthan) को बारिश ने राहत दी है. यही नहीं जिस तरह गर्मी ने सालों का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, उसी प्रकार बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड टूट गया है. राजधानी जयपुर (Jaipur) में 'ताऊते' चक्रवात (Tauktae Cyclone) से भी तेज हवाएं चलीं और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री पर पहुंच गया. इस दोरान जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में ओले भी गिरे. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिन में भी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कई सालों के बाद सोमवार को तेज आंधी-तूफान देखने को मिला है. इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं चलीं, जो पिछले साल आए चक्रवात ताऊते से भी तेज थीं. ताऊते में तूफान की रफ्तार करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा थी. जयपुर में 2021 में जब ताउते चक्रवात आया था, तब 20 मई को न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था. वहीं भीषण गर्मी के रूप में जाना जाने वाला नौतपा बुधवार से शुरू हो जाएगा. जानकारों का कहना है कि ज्येष्ठ कृष्ण दशमी पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र पर आता है तो नौतपा की शुरुआत होती है.
फलोदी में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43 डिग्री
जानकारों का यह भी मानना है कि धरती अच्छे से तपती है तो मानसून अच्छा रहने की संभावना होती है. इसे देखकर ही मानसून का अंदाजा लगाया जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश दर्ज की गई. साथ में धूल भरी आंधी भी चली. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले किसी भी जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे नहीं था. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ज्यादा थे. वहीं मंगलवार को सिर्फ 45 शहरों में 40 से ज्यादा तापमान था. उसमें भी फलोदी में अधिकतम तापमान 43 डिग्री था. सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 17 डिग्री रहा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
बॉलीवुड
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement