Rajasthan Weather Report: राजस्थान में हल्की बारिश का दौर जारी, जानें- किन जिलों में कितना बरसा पानी?
Rajasthan Weather Report: मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान में अगले चार-पांच दिन ज्यादातर स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
Rajasthan Weather Report: राजस्थान (Rajasthan) के ज्यादातर स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान पूर्वी राजस्थन में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार रविवार सुबह साढे़ आठ बजे तक अजमेर (Ajmer) के श्रीनगर में सात सेंटीमीटर, हनुमानगढ़ के भादरा में 6 सेंटीमीटर, चूरू के सूजानगढ में 6 सेंटीमीटर, टोंक तहसील में 5 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ के बेगू में 5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.
इसके अलावा बूंदी के हिडोंली में 5 सेंटीमीटर, दौसा के बसवा में 5 सेंटीमीटर, चूरू के रतनगढ़ में 5 सेंटीमीटर, श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 5 सेंटीमीटर और राज्य के अनेक स्थानों पर एक से चार सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गईं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह से शाम साढे़ पांच बजे तक फलोदी में 25.8 मिलीमीटर, कोटा में 10 मिलीमीटर, अजमेर में 5.8 मिलीमीटर, जैसलमेर में 4.4 मिलीमीटर और बूंदी में 3.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: रीट परीक्षा के लिए सीएम अशोक गहलोत ने दिए सख्त निर्देश, कहा- नकल रोकना हमारी प्राथमिकता
मंगलवार को इन जगहों पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान में अगले चार-पांच दिन ज्यादातर स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं मंगलवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bharatpur News: अतिक्रमण की शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर युवक चढ़ा पानी टंकी पर, जानें क्या है मामला