Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) में तेज धूप खिलने और ठंड से राहत मिलने के बाद आज से मौसम एक बार फिर बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज प्रदेश के जयपुर और जोधपुर सहित कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक 21 फरवरी को बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. इसके बाद भी एक-दो दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. इस बीच तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी में लगातार कमी आ रही है. आइये जानते हैं कि आज राजस्थान के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 68 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 52 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल दिखेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 है.


ये भी पढ़ें-


Trending Video: लोक गीत गाकर इंटरनेट पर छा गया है राजस्थान का ये छोटा बच्चा, टैलेंट देखकर आप भी हो जाएंगे फैन, देखें


Ranthambore National Park Viral Video: टुरिस्ट के सामने ही बाघ ने किया हिरण का शिकार, वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे