Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान (Rajasthan) के कई जगहों पर ठंड का सिलसिला जारी है, लेकिन राहत की बात ये है कि दिन में तेज धूप भी निकलने लगी है, जिसकी वजह से सर्दी का असर कम होता जा रहा है. प्रदेश के कई जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच रहा है. इसके बावजूद अभी कुछ दिन और सुबह-शाम ठंड महसूस की जाएगी. इस दौरान मौसम साफ ही रहेगा और धूप निकलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 16 से 18 फरवरी तक कहीं-कहीं बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 66 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 77 है और संतोषजनक श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 45 है.


ये भी पढ़ें-


BJP सांसद Pragya Thakur को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में भरतपुर के दो युवक गिरफ्तार


Udaipur News: उदयपुर जेल में कैदियों का काम देख चौंक जाएंगे आप, तीन साल में किया 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार