Rajasthan Weather and Pollution Report Today: मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक राजस्थान में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. वहीं अभी भी ठंड महसूस की जाएगी. इस बीच राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम में बदलाव होगा और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 3-4 फरवरी को राजस्थान के उत्तर-पूर्वी जिलों में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है.


मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 3 फरवरी को सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश की आशंका है. इसी तरह 4 फरवरी को अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों में बादल छाने और बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 5 फरवरी तक मौसम शुष्क बने रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 87 दर्ज किया गया है.



जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 67 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 62 है और संतोषजनक श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 57 है.


ये भी पढ़ें-


Union Budget 2022: सीएम गहलोत बोले- महंगाई बढ़ाने वाला, उद्योगपतियों की जेब भरने वाला साबित होगा बजट


Rajasthan: कुख्यात डकैत जगन गुर्जर पर बढ़ाया गया इनाम, गुप्त रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम