Rajasthan Weather and Pollution Report Today: देश के कई राज्यों की तरह राजस्थान में भी आज से मौसम में बड़ा परिवर्तन हो रहा है. प्रदेश के कई शहरों में आज से बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. इसके साथ-साथ कई जगहों पर ओले गिरने का भी अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जिलों में बारिश होगी. इससे पहले गुरुवार से ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला और कई जिलों में बादल छाने लगे थे. वहीं ठंड भी कई जिलों में जारी है.


मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं शनिवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, झुंझुनूं, अलवर, सीकर और पश्चिमी राजस्थान में बारिश के साथ-साथ ओले गिरेंगे. इसके अलावा करौली, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में भी तेज बारिश का अनुमान है.


जानें, आज राजस्थान के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 153 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 74 है और संतोषजनक श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 77 है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan New Corona Guidelines: राजस्थान में कोरोना गाइडलाइंस में चौथी दफा हुआ बदलाव, जान लें नए नियम


RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान में निकली 1092 पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां देखे डिटेल्स और जानें कौन कर सकता है आवेदन