Rajasthan Weather and Pollution Report Today: राजस्थान में शीत लहर का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने के अंत तक प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर शीत लहर चलेगी. यही कारण है कि जयपुर, उदयपुर, जोधपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में बीती रात न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज की गई है. वहीं माउंट आबू में रात के तापमान में 4 डिग्री की कमी आई है, जबकि अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुई है.


राजस्थान में सबसे कम तापमान चित्तौड़गढ़ जिले में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा भी जयपुर, उदयपुर, कोटा, गंगानगर सहित 15 से ज्यादा जिलों में न्यूनतम तापमान 10 के नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के अंतिम दिन तक प्रदेश में कोल्ड डे और शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. इस बीच कई जगहों पर कोहरा भी छाया रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और ज्यादातर शहरों में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज कोल्ड डे रहेगा. कल से शीत लहर चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 51 दर्ज किया गया है.



उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से इस महीने के अंत तक शीत लहर चलने की संभावना है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 58 है और संतोषजनक श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 51 है.


ये भी पढ़ें-


लिवइन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका को थी शराब की लत, हत्या के बाद प्रेमी पहुंचा थाने


Dausa Crime: धमाके के बाद खुल गई लोगों की नींद, दौसा में ATM लूट की बदमाशों की साजिश नाकाम