Rajasthan Weather and Pollution Report Today: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में जनवरी महीने के अंत तक ठंड से थोड़ी भी राहत मिलने की संभावना नहीं है. जयपुर मौसम केंद्र का कहना है कि जनवरी के आखिरी सप्ताह में भी मौसम शुष्क रहेगा और राज्य में कहीं-कहीं शीत लहर चलने का अनुमान है. आज सीकर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में शीत लहर तो चलेगी ही, साथ ही घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिलेगा.


मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि विभाग ने इसके बाद के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है. इस बीच तापमान में भी कोई खास परिवर्तन नहीं हो रहा है. राजधानी जयपुर में भी ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन कोल्ड डे या शीत लहर चलने की संभावना नहीं है. वहीं वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और ज्यादातर शहरों में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?



जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. कल से शीत लहर चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 67 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 51 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 70 है और संतोषजनक श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 64 है.


ये भी पढ़ें-


RSMSSB Patwari Results 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


IIM Udaipur में लगातार दूसरे साल हुआ 100 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट, जानिए कितना मिला पैकेज