Rajasthan News: देशभर में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. इस ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं. साथ ही कुछ लोग रूम हीटर, ब्लोअर का भाी इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप भी ठंड से बचने के लिए रूम में हीटर चला कर बैठते हैं या रात को सोते समय हीटर, ब्लोअर का उपयोग करते हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता है. हीटर, ब्लोअर का उपयोग करने से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के नेत्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर अरविंद चौहान ने बताया कि इससे क्या-क्या नुकसान हो सकता है.


डॉ अरविंद चौहान ने बताया कि आमतौर पर लोग सर्दी से बचने के लिए कोयला और लकड़ी की अंगीठी, रूम हीटर, ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं. कोयला और लकड़ी की अंगीठी का किसी को भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें इसका इस्तेमाल करने वाले कई लोगों की मौत हो चुकी है. रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल रूम में करने से सर्दी से तो राहत मिलेगी, लेकिन ड्राइनेस के चलते आपकी आंखों की रेटिना ड्राई हो सकती है. जिससे आप की आंखों में जलन, इन्फेक्शन, ड्राइनेस और खुजली जैसी समस्या हो सकती है. 


स्किन पर  पड़ता है बुरा प्रभाव
इसके साथ ही स्किन पर भी काफी दुष्प्रभाव पड़ते हैं, जिसमें स्किन ड्राई, रेडनेस और सूजन जैसी दिक्कतें होने लगती है. आई हॉस्पिटल में आंखों संबंधी परेशानियों को लेकर सर्दी के दिनों में मरीजों की तादाद में 30-40 फीसदी बढ़ गई है. मथुरादास माथुर अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट विकास राजपुरोहित ने बताया कि रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि इससे आंखों, चर्म रोग, नाखून, बालों और सांस संबंधी कई बीमारियां हो सकती है. रूम हीटर, ब्लोअर से निकलने वाली हवा में ड्राइनेस होती है, जिससे दमा के मरीजों को और दिक्कत हो सकती है. क्योंकि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस अस्थमा के मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. 


लोगों की एलर्जी रूम हीटर से बढ़ सकती है
इसी के साथ ही जो लोग ब्रोकाईंटिस और साइनस से ग्रस्त हैं, उन लोगों की एलर्जी रूम हीटर से बढ़ सकती है. रूम हीटर, ब्लोअर के इस्तेमाल से कमरे में ऑक्सीजन का स्तर कम होने लग जाता है, जिसकी वजह से घबराहट और सर दर्द जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपके बालों और नाखून को भी नुकसान पहुंचता है. इससे बालों में नमी खोने लगती है, जिससे बाल ड्राई होने लगते हैं.


अगर आप भी सर्दी से बचने के लिए आपने रूम में रूम हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो जान लीजिए की कमरे में वेंटिलेशन सही बना रहे. साथ ही जरूरी हो तो ही रूम में ब्लोअर का इस्तेमाल एक सीमित समय तक किया जाना चाहिए 



ये भी पढ़ें: Rajasthan Ministers Portfolios: राजस्थान में CM भजनलाल के बाद इस मंत्री को मिले सबसे ज्यादा विभाग, जानें?