Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. सुबह और शाम के समय लोगों को ज्यादा ठंड लग रही है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी ठंड कम नहीं है. पारा तेजी से लुढ़कने लगा है. सीकर के तापमान में जबरदस्त गिरावट आई. बीती रात न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह तक सीकर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और चूरू में 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का भी पारा लुढ़ककर 5.0 डिग्री सेल्सियस हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. संगरिया में पारा 5.7 डिग्री, पिलानी में 6.3 डिग्री, अलवर में 6.6 डिग्री, करौली में 7.9 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.7 डिग्री और अजमेर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 24 घंटे की अवधि में मौसम शुष्क रहा.
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप, इन जिलों का जानें हाल
मौसम में आए बदलाव को देखकर कहा जा सकता है कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों और शहरों में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. राजस्थान के 10 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया. सबसे कम तापमान माउंट आबू और सीकर का रहा.
ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए लोगों ने बचाव की तैयारी शुरू कर दी है. गर्म पकड़े पहनकर लोग बाहर निकल रहे हैं. सुबह और शाम के वक्त हवा में घुली ठंडक शरीर में तीर की तरह चुभने लगी है. लोग अलाव भी तापते नजर आ रहे हैं. तापमान में गिरावट से कंपकंपी वाली सर्दी चंद दिनों की बात है. सुबह के समय विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों की भी मुसीबत बढ़ गयी है. लोग मौसम के मिजाज को देखकर अलर्ट हो गये हैं. मौसम विभाग ने इस साल हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें-
बीकानेर जेल का गजब खेल! गलती से रिहा हुआ कैदी खुद सरेंडर करने पहुंचा कोर्ट, फिर क्या हुआ?