Rajasthan Weather Today: दिसंबर महीना हो शुरू हो चुका है. इस महीने के  शुरू होने के साथ ही सर्दी का असर भी  तेज हो गया है. जहां एक तरफ पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछनी शुरू हो गई है. वहीं इस बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है. उत्तर भारत के राजस्थान समेत कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हालांकि दिन में धूप निकलने की वजह से लोग राहत महसूस कर रहें है. वहीं मौसम विभाग की मुताबिक जयपुर में न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम तामपान 25 डिग्री रहने का अनुमान है.


मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक जयपुर में न्यूनतम तापमान 10  डिग्री और अधिकतम तापमान 25  डिग्री के बीच रहेगा. वहीं चूरू में तापमान 5  डिग्री से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं जोधपुर में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जेसलमेर का तापमान 9 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं अजमेर में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 


झीलों की नगरी उदयपुर में न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं कोटा में तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. श्री गंगानगर में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. शेखावटी इलाके में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वहीं शेखावटी समेत पूरे राजस्थान में आज आसमान साफ रहेगा.


पहाड़ों पर गिरती बर्फ का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. यहां भी  कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम 13 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 


 भोपाल में इतना रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल में न्यूनतम 13 और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं इंदौर में तापमान 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच, जबलपुर में 14 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. ग्वालियर में 9 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं सतना में तापमान 11 ये 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में धुंध भी छाई रह सकती है.


By-election Voting 2022 Live: मैनपुरी समेत विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान आज, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे