Rajasthan Weather News: राजस्थान में आंधी-बारिश से शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. वहीं, दोपहर बाद उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला. सभी जगह आसमान में बादल छाए हुए हैं.


बादल छाने के बाद देर शाम जयपुर में बारिश
इससे पहले शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग में सुबह से बादल छाए रहने के बाद देर शाम जयपुर में बारिश हुई. धौलपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली और गंगानगर में 4.5MM तक बारिश हुई है. दौसा, भरतपुर के कई हिस्सों में भी हल्की बूंदाबांदी हुई. इससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.


इन जिलों में हुई इतनी बारिश
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक हनुमानगढ़, गंगानगर और चूरू के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने के बाद बारिश हुई. मौसम विभाग ने गंगानगर में 1MM बारिश रिकॉर्ड की है. इससे पहले गंगानगर में 5.8MM बारिश हुई थी. गंगानगर के अलावा अलवर में 4.5, करौली में 1.5, धौलपुर में 2.5 और सवाई माधोपुर में 4MM बारिश दर्ज की गई है.


कल से हीट वेव चलने की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का असर 7 मई से खत्म हो जाएगा. अगले चार-पांच दिन मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. तापमान में अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. 8 मई से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने से गर्म हवाएं चलने की संभावना है.