Rajasthan Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ से बन रहे बारिश-आंधी के आसार, IMD का अलर्ट जारी, जानें- अपने जिले का हाल
Rajasthan Weather Today (25th May): मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 मई को राजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं. इन स्थानों में गरज के साथ बारिश होगी.
Rajasthan Weather: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के सक्रिय होने के कारण राजस्थान (Rajasthan) में मौसम ने एकबार फिर करवट ली है और यहां कई जिलों में गुरुवार को गरज के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर (Jaipur), श्रीगंगानगर, जोधपुर, (Jodhpur)बीकानेर, जैसलमेर (Jaisalmer), चुरु और कोटा (Kota) में हल्के बादल घिरे हुए हैं. IMD ने इन स्थानों पर गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया और साथ ही धूल भरी आंधी उड़ने की भी संभावना है. मौसम की यह प्रणाली 26 मई को भी जारी रहेगी.
तापमान की बात करें तो बारिश के बावजूद अधिकांश जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. सबसे अधिक तापमान कोटा में दर्ज किए जाने की संभावना है जहां दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी के मुताबिक राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 23 से 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा और धूल भरी आंधी उड़ेगी और साथ ही बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. मौसम की यह स्थिति श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और कोटा में भी रहने की संभावना है. वहीं, श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 23 से 40 डिग्री, चुरु में 24 से 38 डिग्री, जोधपुर में 27 से 41 डिग्री, बीकानेर में 26 से 43 डिग्री, जैसलमेर में 28 से 44 डिग्री, उदयपुर में 24 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन से गिरे ओले
मौसम विभाग के मुताबिक यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. पंजाब के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण भी राजस्थान पर इसका असर पड़ रहा है जिस वजह से बुधवार को कई स्थान पर बारिश दर्ज की गई है. बता दें कि बुधवार को राजधानी जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर और करौली समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई थी जिससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. इस अवधि में दौसा और हनुमानगढ़ में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. दौसा के सिकराय में 45 मिलीमीटर और हनुमानगढ़ के नोहर में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: एसीबी में ट्रैप एसआई को कांस्टेबल ने जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल