राजस्थान में आग उगलती गर्मी! चुरू में पारा 50 के पार, जानें- पांच प्रमुख जिलों का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. पारा आए दिन ऊपर की ओर चढ़ रहा है. नौतपा की भीषण गर्मी ने सामान्य जिंदगी को बेपटरी कर दिया है. इंसानों के साथ जानवर भी बेहाल हैं.
Rajasthan Heatwave: राजस्थान में नौतपा की भीषण गर्मी से जनजीवन बेपटरी है. आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं. इंसानों के साथ पशु पक्षी और जानवरों पर भी नौतपा की गर्मी कहर ढा रही है. तापमान में आए दिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मई महीने में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. चुरू में आज (28 मई) पहली बार पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. सीजन का सबसे गर्म दिन मंगलवार रहा.
मंगलवार को चुरू का तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले चुरू में 1 जून 2019 को 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. दूसरे नंबर राजस्थान का सबसे गर्म इलाका गंगानहर रहा. मंगलवार को गंगानहर का पारा 49. 4 डिग्री सेल्सियस रहा. पिलानी में भी आज रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी. आज का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 2 मई 1999 को पिलानी का अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.
गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, जानें राजस्थान के शहरों का हाल
फलोदी में भी पारा 49 डिग्री होने से लोगों के पसीने छूट गये. बीकानेर का अधिकतम तापमान 49. 3 डिग्री रहा. कोटा में 48.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. जैसलमेर में आज का तापमान 48 डिग्री रहा. राजधानी जयपुर में पारा मंगलवार को 46 डिग्री पार कर गया.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 46. डिग्री तापमान के साथ राजस्थान का सबसे कम गर्म बाड़मेर रहा. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि आनेवाले दिनों में अभी गंभीर लू की स्थिति बरकरार रहेगी. नौतपा की भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है. गर्मी में एसी कूलर फेल साबित हो रहे हैं. लोग जरूरी काम से भी बाहर निकलने में एहतियात बरत रहे हैं. बाजारों में दिन चढ़ने के साथ सन्नाटा पसर जाता है. सड़कें वीरान नजर आती हैं.
भीलवाड़ा में मौसम बरपा रहा कहर, पारा पहुंचा 45 डिग्री के पार, पावर कट पर क्या बोले अशोक गहलोत?