राजस्थान में एक बार फिर बदलने वाला है मौसम, पूर्वी राज्य में कल से बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Update: पश्चिम बंगाल और झारखंड के डीप डिप्रेशन के कारण 18-19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट है. अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, बूंदी में येलो अलर्ट जारी किया गया.
Rajathan Weather Today: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. इसके लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक गहरा अवदाब (Deep Depression) बना हुआ है. इसके आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर (WNW) आगे बढ़ने और कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है.
इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और दौसा में कल येलो अलर्ट जोन में रखा गया है. यहां पर दो दिन तक बारिश तेज हो सकती है.
इन संभागों में बारिश की संभावना
कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. कोटा, बूंदी, झालावाड़, दौसा, टोंक और जयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है.
अधिक तापमान और न्यूनतम तापमान
पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पूर्वी राजस्थान में 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में मौसम का कोई बड़ा बदलाव नहीं है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के युवाओं का दिन हुआ खास, हजारों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र