Rajasthan Weather Report Today: राजस्थान में कंपकंपाने वाली ठंड पड़ने लगी है. कई शहरों में तो तापमान मनाली और दूसरे बेहद ठंड पड़ने वाली जगहों के बराबर पहुंच गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में पारा बहुत तेजी से गरेगा और सर्दी बढ़ जाएगी. दरअसल, उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण राजस्थान में तापमान गिर रहा है. इस बर्फबारी के बाद जब उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ आएगी, तब राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ेगा.
चुरू में 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा पारा
राजस्थान के कई शहरों में अभी से पारा 3 से 5 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. जिसकी वजह से लोग काफी ठंड महसूस कर रहे हैं. आज की बात करें तो राजस्थना के चुरू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, वहीं अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस. इसके अलावा सीकर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि राजस्थान के सबसे बड़े शहर जयपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा भी कई शहर ऐसे हैं, जहां न्यूनतम तापमान 10 के नीचे पहुंच गया है.
पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और गिरेगा
राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. माउंट आबू में बीती रात पारा 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले समय में ठंड और जोर पकड़ेगी. इससे पहले राजस्थान के शेखावाटी में पारा 4 डिग्री से भी नीचे आ गया था. प्रदेश के लिए सबसे अच्छी बात ये हैं कि वायु प्रदूषण के मामले में ज्यादातर शहर अभी भी संतोषजनक स्थिति में है.
मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिनों के बाद प्रदेश के सभी शहरों में पारा 2 से 3 डिग्री और गिरेगा. हालांकि मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप भी निकलेगी. अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है, वहीं अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, लेकिन कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान 4 से 8 हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
'हेमा मालिनी तो अब बूढ़ी हो गईं, कैटरीना कैफ के गाल जैसी हो सड़कें', राजस्थान के मंत्री का बयान