राजस्थान में बदल गया मौसम, दो दिन बारिश और ओले की संभावना, इन जगहों पर पड़ेगा बड़ा असर
Rajasthan Cold Wave Alert: राजस्थान में 2 दिन तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. उदयपुर, जयपुर, कोटा आदि जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होगी. 27 दिसंबर को सबसे ज्यादा असर रहेगा.
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में आज (गुरुवार, 26 दिसंबर) से दो दिन के लिए मौसम बदल गया है. इसका बड़ा असर कई संभागों पर पड़ेगा. रोचक बात है कि जहां ठंड कम पड़ रही थी, अब वहीं इस बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम के तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है. इसके लिए राजस्थान का मौसम विभाग अलर्ट जारी कर चुका है. पिछले कुछ दिनों से जयपुर में बारिश की स्थिति बनी रही. एक दो बार बूंदाबांदी भी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट जारी है.
कुछ ऐसी हो सकती है स्थिति
जयपुर मौसम विभाग केंद्र के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा का कहना है कि राजस्थान में 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
तंत्र का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को रहने तथा कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने व तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
यहां भी है बदलाव
बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान रहा है. यहां पर बदलाव भी तेजी से दिख रहा है. राजस्थान में मौसम के बदलते मिजाज ने कई जगह संकट खड़ा कर दिया है. खासकर किसानों के लिए मुसीबत है. जहां पर फसल खड़ी है. वहां पर फसल पर पाला मारने की चेतावनी दी गई है.
बुजुर्ग, बच्चों और मवेशियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. एक तरफ जहां शेखावाटी में मौसम पूरी तरह से ठंड हो चुका है. वहीं, लगातार लोग शीतलहर की चपेट में है.
यह भी पढ़ें: Watch: बीमार पत्नी की देखभाल के लिए पति ने लिया VRS, फेयरवेल के दौरान महिला की मौत, वीडियो वायरल