Rajasthan Weather Today: राजस्थान में शनिवार (28 दिसंबर) से कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है. ठंड ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. झालावाड़ के पचपहाड़ में 86 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. दिन में ही कई जगहों पर कोहरा छाने लगा है. इसका असर तापमान पर दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं और पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई.


जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ. राधे श्याम शर्मा का कहना है कि पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर ओले पड़े हैं और कहीं पर घने से अतिघना कोहरा देखा गया है. राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बारां में 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में रिकॉर्ड हुआ है.


जयपुर में बढ़ी गलन
राजस्थान के कई भागों में बारिश हुई है. जयपुर के सिविल लाइंस, मालवीयनगर, जगतपुरा, वैशाली आदि क्षेत्रों में बारिश तेज हुई है. इसे लेकर कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी रहा है. आज जयपुर में गलन बढ़ गई है. कई जगहों पर अलाव भी जलाया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर से अगले तीन से चार दिन में कुछ भागों में कोहरा दर्ज किया जाएगा. यहां पर इसका बड़ा असर दिखाई दे रहा है.


जिलों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, संभागों में कहीं न कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. तीन दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, जयपुर शहर में 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ में घना कोहरा छाया रहेगा.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में नए जिले रद्द होने पर राजनीति, अब इस BJP नेता ने दिया पद से इस्तीफा