Rajasthan Weather Today: इस हफ्ते साफ रहेगा आसमान, लेकिन इन इलाकों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर का तापमान!
राजस्थान में इस हफ्ते आसमान साफ रहने का अनुमान है. सोमवार को भी तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने अप्रैल के पहले हफ्ते में एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है.
Rajasthan Weather Today: बीते दिनों राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. लेकिन अब धीरे-धीरे आसमान साफ होने लगा है और एक बार फिर मौसम शुष्क हो रहा है. राजस्थान में लगातार हुई बारिश से पारा गिर गया था हालांकि 25 मार्च के बाद से बारिश और ओलावृष्टि की रफ्तार थमी है और मौसम ने करवट बदली है.
मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते आसमान साफ रहने का अनुमान है और तापमान (Temperature) में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि प्रदेश के हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर और नागौर में आंधी, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के भी आसार हैं. कुछ जिलों को छोड़कर सोमवार को भी प्रदेश का मौसम के सामान्य रहेगा.
ऐसा रहेगा आज का मौसम
राजस्थान में सोमवार को तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. प्रदेश में 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएम चलेंगी. दिन में धुंध भरी धूप और रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी मौसम में ठंडक है. जहां सोमवार को तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होने का पूर्वानुमान है. इसी तरह जोधपुर और उदयपुर में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, कोटा और अजमेर में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
31 मार्च तक साफ रहेगा मौसम
बता दें कि मौसम विभाग ने अप्रैल के पहले हफ्ते में एक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है जिसकी वजह से मौसम का रुख बदल सकता है और 31 मार्च तक राज्य में मौसम में साफ रहेगा. वहीं तीन अप्रैल तक मौसम शुष्क बने रहने की आशंका हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के किसी भी जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर BJP जिलाध्यक्ष पर शिवलिंग चोरी कर 85 करोड़ में बेचने का आरोप, जानें क्या है मामला