Weather Today In Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा और श्रीगंगानगर (Ganganagar), चुरु (Churu) और बीकानेर (Bikaner) में तीखी धूप निकलेगी. इसके अलावा अन्य शहरों में भी आसमान साफ रहेगा. हालांकि 15 अप्रैल से उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एकबार फिर मौसम में बदलाव की संभावना है, IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण कुछ स्थानों पर बारिश होगी. बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे औऱ धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है. 


उधर, मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी जयपुर में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा. यहां का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम में आद्रता का स्तर 46 प्रतिशत रहने के आसार हैं. अन्य शहरों की बात करें तो श्रीगंगानगर, चुरु और बीकानेर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि यहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. श्रीगंगानगर में आद्रता 63 प्रतिशत रहने की संभावना है जबकि चुरु और बीकानेर में आद्रता का स्तर 50 प्रतिशत से नीचे रहेगा. 


कोटा में 40 डिग्री तक पहुंच जाएगा दिन का तापमान
राजस्थान के अन्य शहरों जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर में कोटा में भी लोगों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. यहां भी शुक्रवार को आसमान आमतौर पर साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. जोधपुर में न्यूनतम तापमान 23 से 38 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 25 से 39 डिग्री सेल्सियस  उदयपुर में 22 से 38 डिग्री सेल्सियस और कोटा में 24 से 40 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. जहां तक आद्रता की बात है तो जोधपुर में 39 प्रतिशत, जैसलमेर में 34 प्रतिशत, उदयपुर में 38 प्रतिशत और कोटा में 34 प्रतिशत रहने की संभावना है. बता दें कि बीते दिनों कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. इनमें कोटा में 40.5, जैसलमेर में 40, श्रीगंगानगर में 40.7, बीकानेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि चुरु में पारा 40.1 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Election 2023: अनशन के बाद एक्शन में दिखेंगे सचिन पायलट, इन जिलों का करेंगे दौरा