Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी के पहले हफ्ते में कड़ाके की सर्दी के साथ बारिश और ओले भी गिरे. बीते दो दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद अब मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अब जल्द ही सर्दी से राहत मिल सकती हैं.
वहीं शुक्रवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक हुई बारिश के बाद दोपहर को जयपुर सहित कई जिलों में धूप खिली. साथ ही नागौर, अजमेर, सीकर, झुंझुनू, ब्यावर, पाली में भी धूप खिली रही. दक्षिण राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर प्रदेश में मौसम अच्छा रहा. वहीं आज मौसम विभाग ने भीलवाड़ा और बूंदी के आसपास के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
आज कितना रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री, श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री, चुरु में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री, उदयपुर में न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री, कोटा में न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री,
मावठ की बारिश से किसानों को फायदा
बता दें हर साल जनवरी के महीने में सर्दी का असर ज्यादा होता है. वहीं मावठ भी इसी महीने में पड़ती है, लेकिन इस बार लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते राजस्थान में फरवरी के पहले हफ्ते में भी सर्दी का असर बना हुआ है. फरवरी में हुई मावठ के अगर पुराने आंकड़े देखे जाएं तो 10 साल बाद जयपुर में काफी बारिश हुई है.
वहीं किसानों का कहना है कि गेहूं के लिए मावठ की बारिश बेहद जरूरी है. ओस आने से तापमान में आई गिरावट से फसलों की रुकी ग्रोथ बढ़ेगी. मौसम के करवट लेने के साथ तापमान में कमी आने से किसान खुश हैं. तापमान में कमी आने और सर्दी में तेजी से रबी की फसलों को काफी फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'गजेंद्र शेखावत के CM न बनने पर दुख', जानें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने क्यों कही ये बात?