Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों सर्दी का सितम जारी है. शीत ऋतु (Winter Season) के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे है. सीकर में तो स्थिति यह है कि नल से पानी की जगह बर्फ निकल रहा है. बर्तनों में रखा पानी भी जम रहा है. खेतों में फसलों के लिए सिंचाई का पानी भी बर्फ बनकर निकल रहा है. ऐसे में सिंचाई के अभाव में फसलें प्रभावित हो रही है. हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड के आगे लोग बेबस हैं. सीकर में रविवार सुबह का न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां बीते दो हफ्ते में पारा 7 बार जमाव बिंदु से नीचे गया है.
सितम ढहा रही सर्दी
प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे और शीतलहर (Cold Wave) के बीच कड़ाके की सर्दी सितम ढहा रही है. नश्तर की तरह चुभती हवाओं के कारण लोग घरों में ही दुबके हैं. सड़कों पर राहगीर और वाहन चालक गर्म कपड़ों में ढके दिख रहे हैं. बर्फीली हवाएं चलने के कारण धूप भी बेअसर हो रही है. सर्दी से बचाव के लिए दोपहर के वक्त भी लोग अलाव ताप रहे हैं. माइनस में लुढ़के पारे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है.
कुछ दिन मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी चार-पांच दिन राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान में कुछ स्थानों पर आगामी 48 घंटों के दौरान हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भागों में घना कोहरा छाने की संभावना भी जताई है. वहीं शनिवार को बीकानेर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा छाया रहा. चूरू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री, पिलानी में 0.6, सीकर में 1.0, बीकानेर में 2.0 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया. जोधपुर, उदयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है.