Rajasthan Weather News: उत्तर भारत में ठंड बढ़ती ही जा रही है. वहीं दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. पूरे उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है. ऐसे में राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. वहीं आज मौसम के साफ रहने का अनुमान है. साथ ही यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 


जयपुर में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, श्री गंगानगर में 12 डिग्री, चुरू में 5 डिग्री, जोधपुर में 14 डिग्री, बीकानेर में 11 डिग्री, जैसलमेर में 12 डिग्री, उदयपुर में 10 डिग्री, कोटा में 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन शहरों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. इसके साथ ही राजस्थान में खासकर शेखावाटी इलाके में ठंड ने अपना असर दिखाना तेज कर दिया है. आबू में भी ठंड का अहसास होने लगा है.


वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मंगलवार को दिन भर धुंध छाई रही और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं मौसम विभाग का कहना कि दिसंबर के शुरुआत से ही सर्दी और बढ़ सकती है. राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम पारा सात डिग्री के नीचे जा सकता है. इसके अलावा जिलों में शीतलहर भी चलने का अनुमान जताया गया है.  


दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में ठंड का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों में आज सारा दिन बादल छाए रहेंगे. बीते दिनों के मुकाबले हवा की रफ्तार कम होगी, हालांकि सर्दी बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है. आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. आज से ठंड बढ़ने से न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. आने वाले दिनों में पारा लुढ़कने के साथ कोहरा बढ़ेगा और दिन में भी कोहरा छाया रहेगा. साथ ही सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी और वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 317 (बहुत खराब) श्रेणी में है.



यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: गहलोत पायलट विवाद के बीच राजभवन ने भी सरकार को घेरा, राज्यपाल ने इन बिंदुओं पर सीएम को लिखी चिट्ठी