Rajasthan Weather Update: पहाड़ों से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण उत्तर और मध्य भारत में तापमान धीरे-धीरे नीचे गिरने लगा है. देश के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत में शीतलहर चलने से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. सुबह-शाम के साथ-साथ रात में भी ठंड बढ़ गई है. हालांकि, दिन में धुप निकलने से फिलहाल लोगों को राहत मिल रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के साथ न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, श्री गंगानगर में 12 डिग्री, चुरू में 6 डिग्री, जोधपुर में 13 डिग्री, बीकानेर में 9 डिग्री, जैसलमेर में 12 डिग्री, उदयपुर में 9 डिग्री, कोटा में 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन शहरों में मौसम साफ रहने का अनुमान है. इसके साथ ही राजस्थान में खासकर शेखावाटी इलाके में ठंड ने अपना असर दिखाना तेज कर दिया है. आबू में भी ठंड का अहसास होने लगा है. राजस्थान के सीकर और फतेहपुर शेखावाटी की ठंड ने लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक शेखावाटी इलाके समेत पूरे राजस्थान में 3 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने के साथ ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की गई है.
दक्षिणी राज्यों में बारिश जारी
दक्षिणी राज्यों के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार है. अरब सागर में हवाओं का दवाब बनता दिख रहा है. इसी वजब से देश के कई राज्यों में अगले हफ्ते में बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत के कई राज्यों तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार में बारिश समूह के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है.
MP-महाराष्ट्र में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल सकता है. बारिश और शीतलहर के कारण तापमान में भारी गिरावट आएगी. आने वाले सप्ताह में दिन में ही लोगों को आग का सहारा लेना पड़ेगा.