Rajasthan Weather News: राजस्थान में नवंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवा के कारण राजस्थान का तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मंगलवार को धुंध छाई रह सकती है. इसके साथ ही यहां आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से नीच चला गया है. सुबह और शाम के समय पारा तेजी से गिर रहा है. इसके अलावा दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. राजस्थान में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं मौसम विभाग का कहना कि दिसंबर के शुरुआत से ही सर्दी और बढ़ सकती है. राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम पारा सात डिग्री के नीचे जा सकता है. इसके अलावा जिलों में शीतलहर भी चलने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही सोमवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा.
आज इन राज्यों में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब, मध्य प्रदेश समेत बिहार में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, इन राज्यों में लगातार ठंड बढ़ रही है. पंजाब में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, बिहार में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.