जयपुर: राजस्थान में सर्दी का सितम अब कुछ कम होता नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के कुछ जिलों में अधिक ठंड दर्ज की गई. कई जिलों में पारा जमाव बिंदु के पास तक चला गया. कई जिलों में तो बर्फ तक जम गई.मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दो दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह से शीतलहर भी कम हो सकती है. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. इस वजह से मौसम विभाग ने बुधवार को किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जबकि मंगलवार को पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया था. मंगलवार को चूरू में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं फतेहपुर सीकर में पारा 2.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. 


मौसम विभाग की चेतावनी


मौसम विभाग ने बुधवार को पूरे राज्य में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान जताया है.विभाग के मुताबिक बुधवार और गुरुवार के लिए प्रदेश के किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.वहीं शुक्रवार और शनिवार के लिए प्रदेश के सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन जिलों में घना कोहरा छाए रहने और कई जगह शीत लहर चलने का अनुमान लगाया गया है. इनमें अलवर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल है.


राजस्थान के किस शहर में कैसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश की राजधानी का तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान लगाया है. श्रीगंगानगर का तापमान 10 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. चूरू में तापमान 12 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जोधपुर में तापमान 14 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बीकानेर में तापमान 11 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.जैसलमेर में तापमान 12 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं उदयपुर में 13 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच पारा रहने का अनुमान है. वहीं कोटा का तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 


ये भी पढ़ें


Jaipur: 'विधायिका' और 'न्यायपालिका' के बीच कैसे हों संबंध? पीठासीन आधिकारियों के सम्मेलन में होगा मंथन