Rajasthan Weather Report: पिछले कई दिनों में हुई बारिश (Rain) के बाद राजस्थान (Rajasthan) एक बार फिर कड़ाके की सर्दी (Cold) की जद में है. यहां बीती रविवार रात सीकर (Sikar) और भीलवाड़ा (Bhilwara) में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार राज्य के अनेक हिस्से आने वाले दिनों में शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे की चपेट में रहेंगे. फिलहाल, सर्दी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.


पड़ रही है कड़ाके की सर्दी 
मौसम विभाग के अनुसार बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर और भीलवाड़ा में चार-चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, फतहपुर में ये 4.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.6 डिग्री, नागौर में 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.9 डिग्री, चुरू में 6.3 डिग्री, संगरिया में 6.5 डिग्री, बीकानेर में 6.6 डिग्री और गंगानगर में 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा.


येलो अलर्ट जारी 
उल्लेखनीय है कि, पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते इस सप्ताह के अंत में राज्य की राजधानी जयपुर सहित लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राज्य के अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर समेत तमाम जिलों में शीतलहर चलने और कोहरा छाए रहने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है. 


ये भी पढ़ें:


Omicron Variant: राजस्थान में तेजी से फैल रहा है कोरोना के नया वेरिएंट ओमिक्रॉन, आंकड़ों में पीछे छूटी दिल्ली 


Rajasthan Coronavirus: कोरोना की रोकथाम के लिए राजस्थान के इस जिले में हुआ है बेमिसाल काम, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े


Udaipur News: पेड़ पर लगे फंदे से लटका मिला पैंथर, लोग लेते रहे सेल्फी, जानिए फिर क्या हुआ