Rajasthan Weather Update: घने कोहरे के बीच जारी है कड़ाके की सर्दी का सितम, यहां ठंड में पानी बन जा रहा है बर्फ
Rajasthan ka Mausam: मौसम केंद्र के मुताबिक आज कई जिलों में अति शीतलहर चलने की संभावना है.सीकर, झुंझुनूं, चुरू, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में ठंडी हवाएं चलेंगी.
Rajasthan Weather Updates: गर्मी (Summer Season) में आग की तरह तपने वाली रेगिस्तान (Desert) की माटी इन दिनों शीत ऋतु (Winter Season) में बर्फ की तरह ठंडी है.घने कोहरे और शीतलहर (Cold Wave) के बीच हाड़ कंपा देने वाली सर्दी सितम ढहा रही है.प्रदेश के कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे है. शीतलहर का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां सीकर (Sikar) में बीते 3 दिन से पारा माइनस में है. शनिवार सुबह तापमान माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
कहां ठंड में पानी जमकर बन जा रहा है बर्फ
शेखावाटी अंचल में आलम यह है कि पानी भी जमकर बर्फ बन गया है.खेत खलिहान और खुले में खड़े वाहनों पर बर्फ जमी है.सुबह देर तक कोहरा छाया रहने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.नश्तर की तरह चुभती हवाओं के कारण लोग घरों में ही दुबके हैं.सड़कों पर राहगीर और वाहन चालक गर्म कपड़ों में ढके दिख रहे हैं. बर्फीली हवाएं चलने के कारण धूप भी बेअसर हो रही है.सर्दी से बचाव के लिए दोपहर के वक्त भी लोग अलाव ताप रहे हैं.माइनस में लुढ़के पारे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है.
इन जिलों में आज अति शीतलहर
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में अति शीतलहर चलने की संभावना है.सीकर, झुंझुनूं, चुरू, नागौर, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिले में ठंडी हवाएं चलेंगी.
तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
मौसम के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.आठ जनवरी से राज्य में चल रहे अति शीतलहर,कोहरा व शीत दिन के दौर से राहत मिलने के आसार हैं.पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर,हनुमानगढ़,चूरू और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि, मावठ और बारिश होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं.
ये भी पढ़ें