Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम, दो दिन और तेज हो सकती है बारिश, इन जिलों में बरसेंगे बादल
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक कई जिलों में कुछ दिन तक बारिश की संभावना बनी रहेगी.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इन दिनों बारिश का मौसम बना हुआ है. कल देर रात से ही जयपुर में हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग जयपुर (Rajasthan weather Rain) का कहना है कि इसके पीछे की वजह है कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी व पश्चिम बंगाल, उड़ीसा तट के ऊपर बना हुआ है. इसके आगामी 2-3 दिनों में उत्तरी उड़ीसा-छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है.
उपरोक्त तंत्र के असर से आगामी तीन-चार दिन पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय होने और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. ये बारिश तब आई जब यहां पर मौसम में उमस बढ़ गई. अगले एक सप्ताह में मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
तीन-चार दिन हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 19-20 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश की गतिविधियां 21 अगस्त को धौलपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर जोधपुर, बीकानेर संभाग में 19-20-21 अगस्त को छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इससे मौसम थोड़ा सुकून वाला रहेगा.
किसानों को बारिश की जरूरत
मौसम विभाग जयपुर के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना बारिश का मौसम बना रहेगा. कुछ दिन पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश की स्थिति बनी रहेगी. कुछ जगहों पर बारिश हो भी रही है. जयपुर में देर रात से हल्की बारिश हो रही है. किसानों को अच्छी बारिश की जरूत है. क्योंकि, फसलें खेत में खड़ी है. उनके लिए ये मध्यम बारिश थोड़ी ही सही लेकिन लाभकारी है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: उदयपुर कलेक्ट्रेट पर जुटे सैकड़ों आदिवासी, विरोध प्रदर्शन कर रखी अपनी ये मांग