Rajasthan Weather News: राजस्थान में धीरे धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजस्थान के विभिन्न जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के सर्द हवाएं चल सकती हैं. जिससे यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी राजस्थान के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. ज्यादातर जिलों में तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. राजस्थान में दिन में पारा सामान्य रह रहा है, जबकि रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
इन जिलों के तापमान में आ रही गिरावट
दरअसल, मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलने लगा है. राजस्थान के जिलों के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी जयपुर में आज यानी शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा. शुक्रवार और शनिवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और यह 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होगा. जयपुर में अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा. वहीं हनुमानगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जोधपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
आसमान रहेगा साफ
इस समय हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बीकानेर संभाग में बारिश की भी संभावना जताई है. अगले तीन दिन तक पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. नवंबर के अंत तक तापमान गिरेगा, वहीं 15 दिसंबर तक ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राजधानी जयपुर में आज आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा कोटा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.