Jaipur News: राजस्थान में मंगलवार की रात हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश के कारण राज्य में लोगों को प्रदूषण से राहत भी मिली है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हुई बारिश के बाद राजस्थान में पारा नीचे गया है. कुछ शहरों में तापमान 15 डिग्री से नीचे जाने के कारण लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. बारिश के बाद राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बूंदी में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम में आ रही गिरावट
मौसम विभाग के बताया कि अगले 2 दिनों में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से ठंड का असर बढ़ेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. जिससे ठंड में और अधिक इजाफा होगा. पूर्वी राजस्थान में जयपुर और भरतपुर संभागों के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि आज राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा और धूप खिली रहेगी.


Jaipur Mayor By-Election: जयपुर ग्रेटर मेयर चुनाव आज, BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, आमने-सामने हैं ये दो उम्मीदवार

बढ़ रही है ठंड
राज्य के कई इलाकों में अभी तापमान सामान्य ही बना हुआ है, लेकिन इस महीने के अंत तक राज्य में तेज ठंड पड़ेगी. यह सर्दी दिसंबर और जनवरी के महीने में और बढ़ जाएगी. वहीं तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा भी पड़ेगा, लेकिन नवंबर के समय राज्य में शीतलहर नहीं होगी. मौसम विभाग ने राज्य में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजधानी जयपुर में आज आसमान साफ रहेगा. इसके अलावा कोटा में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कोटा का मौसम आज साफ रहेगा.