Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, फतेहपुर में माइनस में पहुंचा पारा
माउंट आबू में तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया है. यहां पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री, चूरू में 1.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी के तेवर और भी ज्यादा तल्ख हो गए हैं. प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा. साथ ही साथ शीतलहर चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. अगर सबसे ज्यादा ठंड की बात करें तो सीकर के फतेहपुर में सर्दी का सबसे ज्यादा प्रकोप देखा जा रहा है.
माइनस में पहुंचा पारा
फतेहपुर में तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यहां सीजन में तीसरी बार पारा जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है. खेतो में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर दिखने लगा है. किसानों के अनुसार कड़ाके ठंड व घने कोहरे से कई फसलों में नुकसान तो कई फसलों में फायदा मिल रहा है.
*आज 03 जनवरी प्रातः 0630 बजे सेटेलाईट पिक्चर अनुसार पूर्वी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में घना कोहरा (Dense fog) छाया हुआ है।* pic.twitter.com/obAAOec1PS
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) January 3, 2023
इन जिलों में पड़ रही कड़ाके की सर्दी
इसके अलावा माउंट आबू में भी तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया है. यहां पारा माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री, चूरू में 1.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. जबकि बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इन जिलों में सर्द हवाओं का दौर भी जारी है.
पांच जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शेखावाटी अंचल में पांच जनवरी तक के लिए पांच जनवरी तक सीकर और चूरू में अति शीतलहर चलने के आसार हैं. माना जा रहा है कि शीतलहर के साथ-साथ यहां पाला भी पड़ सकता है. दरअसल शेखावटी में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के कई शहरों में शीतलहर और अति शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें