MP-Rajasthan Weather Update Today: जनवरी का मध्य आ चुका है.मकर सक्रांति पर इन दिनों जहां एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. वहीं देश के मैदानी इलाकों में कड़कड़ती सर्दी पड़ रही है.इस सर्दी ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है. वहीं एमपी राजस्थान समेत कई राज्यों में पारा लगातार गिर रहा है. साथ ही शीत लहर भी चल रही है. वहीं आज राजस्थान में न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
चुरू में पड़ रही बहुत ज्यादा सर्दी
वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में आज तापमान 5 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.श्रीगंगानगर न्यूनतम तापमान 0 और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.साथ ही यहां सर्द हवाएं चल सकती हैं.वहीं चुरू में अभी भी बहुत ज्यादा सर्दी पड़ रही है. यहां आज तापमान माइनस 1 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
जोधपुर में इतना रहेगा तापमान
वहीं जोधपुर में तापमान 3 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है.बीकानेर में न्यूनतम तापमान 1 और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जैसलमेर में पारा 3 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.वहीं झिलों की नगरी कही जाने वाली उदयपुर में आज तापमान 7 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
वहीं अगर मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो आज राजधानी भोपाल का तापमान 8 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.साथ ही सुबह-सुबह धुंध छाई रहेगी. ग्वालियर में तापमान 7 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इंदौर में आज न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं सतना में तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह-सुबह धुंध छाई रहेगी.रीवा में तापमान 9 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं उज्जैन में 9 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.