Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ी ठंड, जयपूर में 11 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए- आपके जिले में कैसा है मौसम
Rajasthan Weather News: उदयपुर में भी न्यूमतम तापमान 3 दिसंबर को जहां 8 डिग्री सेल्सियस था. वहीं आज न्यूमतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
![Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ी ठंड, जयपूर में 11 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए- आपके जिले में कैसा है मौसम Rajasthan Weather update Cold increased Temperature reached 11 degree in Jaipur Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ी ठंड, जयपूर में 11 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए- आपके जिले में कैसा है मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/91097b2659fe405c7592ab8c9bf47af01670123950096449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है. बीते काफी दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालाकिं धूप निकलने से लेगों को राहत मिल रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज राजस्थान में अधिकतम तापमान 25 डीग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान है.
जयपूर में इतना रहेगा न्यूनतम तापमान
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक जयपूर में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डीग्री रहने का अनुमान है. वहीं श्री गंगानगर में तापमान 10 से 25 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जोधपुर में तापमान 11 से 28 डीग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं बिकानेर में तापमान 10 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अमुमान है. वहीं जेसलमेर में बीते कल से आज के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. यहां का न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
वहीं उदयपुर में भी न्यूमतम तापमान 3 दिसंबर को जहां 8 डिग्री सेल्सियस था. वहीं आज यहां न्यूमतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं कोटा में न्यूनतम तापमान तापमान 10 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक शेखावाटी इलाके समेत पूरे राजस्थान में आज मौसम साफ रहेगा.
लखनऊ में भी लगातार गिर रहा पारा
अलग -अलग राज्यों में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि रविवार को जिले में ठंड से हल्की राहत मिलेगी. लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले रविवार को हवा तेज रहने की संभावना है. वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. राजधानी में वायु प्रदुषण 'बहुत खराब' की श्रेणी में है. रविवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में AQI 248 दर्ज किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)