Rajasthan Weather Update Today: उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ती नजर आ रही है. कई जगह कोहरे (Fog) की वजह से लोगों की परेशानी कुछ बढ़ी है. हालांकि, राजस्थान  के कई इलाकों में कंपकंपाने वाली ठंड (Cold) पड़ रही है और मौसम शुष्क बना हुआ है. राजस्थान (Rajasthan Weather) में मंगलवार (13 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. 


जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य के अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. इसके अलावा जिलों में शीतलहर भी चलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. वहीं मंगलवार को जोधपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.  सोमवार को जोधपुर का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री था. चूरू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 


इन जिलों में कैसा रहेगा मौसम
चूरू में बीते एक सप्ताह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और पारा 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. उदयपुर में आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और कोटा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री, जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में तापमान सोमवार के मुकाबले मंगलवार को गिरेगा. वहीं कई जिलों में धूप और कई जिलों में धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है.





Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के लोगों के लिए 'वरदान' बनी भारत जोड़ो यात्रा, सड़क पर ही किया जा रहा समस्याओं का समाधान