Rajasthan Weather Update राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर और कोहरे की मार जारी, किन-किन जिलों में सबसे ज्यादा गिरा पारा?
Rajasthan Weather Update: जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अलवर में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा.
Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है वहीं कुछ भागों में घने से बहुत घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अलवर में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमाप 4.2 डिग्री सेल्सियस, एरिनपुरा रोड और जैसलमेर में पांच डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, करौली में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, सिरोही में छह डिग्री, वनस्थली में 6.1 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, अंता में 6.9 डिग्री, धौलपुर में 7 डिग्री, अजमेर में 7.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.4 डिग्री और जयपुर में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक, राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा.
विभाग ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रविवार को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है और इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी उम्मीद है.
कोटा संभाग में ओलावृष्टि
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 8 जनवरी को कोटा संभाग के बारां, बूंदी, झालावाड़, कोटा जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसी तरह 9 जनवरी को बारां, बूंदी, में बादलों की गरज के साथ बारिश व ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें