Rajasthan Weather: बारिश के बाद राजस्थान के कई इलाकों में बढ़ी ठंड, जानें- आने वाले दिनों के मौसम का हाल
Rajasthan Weather: राजस्थान के लोगों को सर्दी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. बारिश (Rain) के बाद राज्य के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
Rajasthan Weather Update: पिछले दिनों हुई बारिश (Rain) के बाद राजस्थान (Rajasthan) के अनेक हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) राज्य का सबसे सर्द इलाका रहा है. मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में रविवार रात तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, करौली (Karauli) में रविवार रात का पारा 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल, राज्य के लोगों को सर्दी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. कई इलाकों में शीतलहर की संभावना जताई गई है.
शीतलहर और कोहरा करेगा परेशान
इसी तरह न्यूनतम तापमान सीकर (Sikar) और भीलवाड़ा में 4.0 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) और अंता (बारां) में 4.4 डिग्री, डबोक में 4.6 डिग्री, नागौर में 5.6 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 6.1 डिग्री, अजमेर में 6.2 डिग्री व जयपुर (Jaipur) में 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहा. विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे (Fog) का पूर्वानुमान जताया है.
माउंट आबू में पारा शून्य पर पहुंचा
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कई दिनों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिलेगा. हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा शून्य पर पहुंच गया है. 26 जनवरी से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिलने लगेगी. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक प्रदेश के ज्यादातर शहरों में संतोषजनक श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें: