Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है जहां बीते चौबीस घंटे में एक दो स्थानों पर अति शीतलहर और कई जगह शीत लहर दर्ज की गई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. इसके अनुसार इस दौरान मैदानी भागों में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. इस दौरान राज्य में एक दो स्थानों पर अति शीतलहर और कहीं-कहीं पर शीत लहर की स्थिति दर्ज की गयी. वहीं कुछ स्थानों पर 'शीत दिन' दर्ज किया गया. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बाकी जगहों पर भी न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री से 10.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.