Rajasthan Weather Report: राजस्थान के अनेक इलाकों में कोहरे और सर्दी (Winter) का दौर जारी है. सोमवार रात सबसे कम तापमान करौली (Karauli) और चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ((Weather Department)) के अनुसार, बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.4 डिग्री, बीकानेर में 5.0 डिग्री, फतेहपुर और अंता में 5.1 डिग्री, अलवर में 5.8 डिग्री, अलवर और सवाई माधोपुर में 6.0 डिग्री, गंगानगर में 6.1 डिग्री तथा चुरू और संगरिया में 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


शीतलहर की चेतावनी जारी
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर के कुछ भागों और कोटा संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा (Fog) छाया रहा. विभाग ने आगामी 24 घंटों में अलवर, झुंझुनू, सीकर, भीलवाड़ा, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर जिले में शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की है.


बारिश ने बढ़ाई परेशानी 
बता दें कि, पिछले कई दिनों में हुई बारिश (Rain) के बाद राजस्थान (Rajasthan) एक बार फिर कड़ाके की सर्दी (Cold) की जद में है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य की राजधानी जयपुर सहित लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. बारिश की वजह से एक तरफ जहां सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. 


ये भी पढ़ें:


राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, अब मात्र इतने रुपए में लोग करा सकेंगे कोरोना की रैपिड एंटीजन जांच


Online Game: अलवर में रेलवे ट्रैक पर PUBG खेल रहे थे सगे भाई, सामने से आ गई ट्रेन...मौत