Rajasthan Rain Alert: राजस्थान के कुछ जिलों में तेज बारिश का दौर अब कुछ दिनों में थमने वाला है. मौसम विभाग की माने तो आज मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में बारिश तेज है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की स्पीड धीमी होने वाली है. 


दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन आज धीरे-धीरे पश्चिम की ओर आगे बढ़कर दक्षिणी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर पहुंच गया है. इसके अगले 2-3 दिनों में दक्षिणी राजस्थान और आसपास के गुजरात क्षेत्र से होते हुए कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है. इसके प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भारी से अति भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश और तेज हवाएं 40-50 Kmph दर्ज होने की प्रबल संभावना है.


इन संभागों में बदलेगा मौसम 


उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में 27 अगस्त को तेज हवाओं के साथ भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. 28 अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने और शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है. 


भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आने वाले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश के कुछ दौर दर्ज किए जा सकते हैं.


पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कितनी बारिश? 


पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है. जयपुर, उदयपुर, बांसवाडा और डूंगरपुर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश और बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है.


पूर्वी राजस्थान के बांसवाडा में 202 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के रतनगढ़ ( चूरु ) में 26 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में अधिकतम तापमान 37 डिग्री श्रीगंगानगर और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान के धौलपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, एक की मौत और 13 घायल, यूपी लौट रहे थे सभी