Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, IMD ने इन क्षेत्रों को लेकर जारी किया अलर्ट
Rajasthan Weather News: मानसून सक्रिय होने से राजस्थान में कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. उदयपुर और जोधपुर संभागों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में मानसून सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में माउंट आबू और गंगानगर में भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में अभी बारिश का दौर जारी रहने वाला है.
दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन आज धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर से आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है. इसके अगले 48 घंटों में कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक बुधवार को सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटे में राज्य के कई जगहों पर बादल गरजने के साथ भारी बारिश हुई. इस दौरान गंगानगर और सिरोही जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई.
इन संभागों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम केंद्र के अनुसार एक नए तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अगले चौबीस घंटों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले एक-दो दिन बादलों की गरज के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.
कहां हुई कितनी बारिश?
राज्य में सबसे अधिक 86.2 मिलीमीटर बारिश गंगानगर के चूनावढ़ में हुई. माउंट आबू में 88.2 मिमी, गंगानगर के केसरीसिंहपुर में 73 मिमी और गजसिंहपुर में 67 मिमी बारिश हुई. उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, जालोर, बाड़मेर, बांसवाड़ा और अलवर में कई जगह मध्यम बारिश दर्ज की गई.
सितंबर में होगी झमाझम बारिश
पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर 31 अगस्त से फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और सितंबर के पहले हफ्ते में भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. ये भी पढ़ें: Rajasthan: कानून मंत्री के बेटे ने एडिशनल एडवोकेट जनरल पद से दिया इस्तीफा, अब नए नियुक्ति पर भी सवाल