एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने के बाद हुई बारिश, भीषण गर्मी से मिली निजात
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सूरज की तपिश से हाल बेहाल हो गया था. लोग सड़कों पर आवाजाही न के बराबर कर रहे थे और यदि जरूरत भी होती थी तो अपने शरीर को ढककर बाजारों में निकल रहे थे.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) में भीषण गर्मी से राहत मिली है. पूर्वी राजस्थान में सोमवार की सुबह कुछ देर धूप निकलने के बाद तेज धूल भरी आंधी चली और बारिश हुई. बारिश के बाद पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में ठंडक महसूस की जा रही है. दौसा (Dausa) में लगभग आधे घंटे तक धूल भरी आंधियां चलीं और फिर बारिश होने लगी. इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हुआ है, इसलिए उम्मीद तो यह भी की जा रही है कि आने वाले दिनों में बारिश का दौर जल्द शुरू हो सकता है.
इससे पहले पूरे राजस्थान में सूरज की तपिश से हाल बेहाल हो गया था. लोग सड़कों पर आवाजाही न के बराबर कर रहे थे और यदि जरूरत भी होती थी तो अपने शरीर को ढककर बाजारों में निकल रहे थे. आग उगलती गर्मी ने लोगों को बीमारी की तरह भी धकेला है, लेकिन सोमवार को मौसम में हुए बदलाव की वजह से काफी राहत मिली है. इसकी वजह से भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से राहत महसूस की जा रही है.
ठंडी हवा चलने से खुश हैं लोग
पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश के होने से ठंडक बरकरार है. बारिश होने के बाद अब ठंडी हवाओं से लोग खुश हैं और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में मौसम इसी तरह का बना रहेगा. अगर मौसम का मिजाजा ऐसा ही बना रहा तो राजस्थान गर्मी से कुछ दिन और निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement