Rajasthan Weather Update: जालोर जिले में ठंडी हवाओं और बादलों की करवट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लगातार सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है, 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया. शीतलहर से मौसम बदलाव के साथ ठंड इतनी बढ़ गई कि लोग दिन के समय भी ठिठुरते नजर आए.


दिनभर आसमान पर बादलों की मौजूदगी के कारण दिनभर धूप नहीं खिल रही है. कोहरे और बादलों के चलते धूप नहीं निकलने से दिनभर ठंड प्रभाव बढ़ रहा है. मंगलवार सुबह से ही शहर और आस-पास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे न सिर्फ दृश्यता कम हुई, बल्कि ठंड का असर भी ज्यादा महसूस हुआ लोग ठिठुरते नजर आए .पिछले कुछ दिनों से बढ़ते तापमान के बाद अचानक गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार (24 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जबकि अधिकतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


लोगों की चहल-पहल रही कम
यह गिरावट सोमवार की तुलना में न्यूनतम 2 डिग्री और अधिकतम 3.8 डिग्री तक रही. दिनभर ठंडी हवाओं ने लोगों को ऊनी कपड़ों में मजबूर कर दिया. सर्द हवाओं और बादलों के चलते बाजार में भी लोगों की चहल-पहल कम रही. शाम होते ही ठंड बढ़ने के साथ ही लोग घरों में दुबकने लगे. ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाए गए. बाजारों और गलियों में लोग अलाव के आसपास बैठे नजर आए.


ठंडी हवाओं के कारण कामकाज में भी देखी गई गिरावट 
मौसम की यह करवट न सिर्फ आमजन के लिए परेशानी का कारण बनी, बल्कि किसानों और मजदूरों पर भी इसका असर पड़ा. कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण कामकाज में भी गिरावट देखी गई. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना भी जताई है. ऐसे में आगामी दिनों में और भी सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है. (हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली में बस और कार के बीच टक्कर, 5 की मौत, कई घायल