Rajasthan Weather Report: राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaipur) के मुताबिक अभी ठंड के प्रकोप से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में चल रहे अति शीतलहर, कोल्ड डे और कोहरा का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 8 जनवरी से राजस्थान के ज्यातादर भागों में शीतलहर से राहत मिलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अति शीतलहर, कोल्ड डे और कोहरा को लेकर राज्य के अलग-अलग जिलों में अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को अलवर, झुंझुनू, सीकर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए अलवर, झुंझुनू, सीकर और चूरू में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 जनवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके असर से शीतलहर से राहत मिलेगी और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं.
गुरुवार को राजस्थान में कहां दर्ज हुआ सबसे कम तापमान?
इससे पहले गुरुवार को राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. राज्य के कुछ स्थानों पर घना से अति घना कोहरा छाया रहा. पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पाला पड़ने के साथ-साथ शीतलहर से अति शीतलहर दर्ज की गई. वहीं पूर्वी राजस्थान में भी अनेक स्थानों पर पाला पड़ने के साथ-साथ शीत लहर दर्ज की गई. वहीं कुछ जगहों पर अति शीतलहर दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य में कहीं-कहीं शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया. गुरुवार को राजस्थान में सबसे कम न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सीकर और चूरू में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि फतेहपुर सीकर में माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan School Closed: राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप, प्रदेश के इन जिलों में बंद किए गए स्कूल