Rajasthan Weather Report: राजस्थान (Rajasthan) के कई इलाके इस वक्त भीषण सर्दी की चपेट में हैं. राज्य के तमाम हिस्सों में शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे (Fog) का प्रकोप जारी है. इस बीच राज्य में शुक्रवार रात सीकर (Sikar) 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा.  मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार, राज्य के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), फतेहपुर (सीकर), नागौर, डबोक और अंता (बारां) में न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.2, 3.4, 3.9, 4.4 और 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ऐरनपुरा (पाली), पिलानी और जयपुर (Jaipur) में रात का तापमान क्रमश: 5, 6.9 और 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार राज्य में अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 


बढ़ गई है लोगों की मुसीबत 
राजस्थान के तमाम हिस्सों में कड़ाके की ठंड के बीच रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है. ठंड की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. बढ़ी ठंड की वजह से आम लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. माउंट आबू में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले 2 दिनों तक राज्य के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीलतहर और कोहरे का व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा.  


बारिश ने बढ़ाई परेशानी 
बता दें कि, पिछले कई दिनों में हुई बारिश (Rain) के बाद राजस्थान एक बार फिर कड़ाके की सर्दी (Cold) की जद में है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य की राजधानी जयपुर सहित लगभग सभी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई थी. बारिश की वजह से एक तरफ जहां सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. 


ये भी पढ़ें:


Alwar में मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ रेप की पुष्टि नहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कही बड़ी बात 


Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान में बेकाबू हो रही है कोरोना की रफ्तार, सामने आए 10 हजार से ज्यादा मामले, जानें- मौत का आंकड़ा