Rajasthan Heat: राजस्थान (Rajasthan) में मार्च (March) महीने में ही भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. आमतौर पर मार्च में तेज गर्मी का प्रभाव कम रहता है, लेकिन इस बार मई और जून जैसी गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से लेकर 46 डिग्री के आसपास हो चुका है. वहीं लू के थपेड़े भी चल रहे हैं. घरों और ऑफिस में लोग पंखे और एसी में रहने के बावजूद गर्मी का एहसास कर रहे हैं. दूसरी तरफ गन्ने, शिकंजी और कोल्ड ड्रिंक्स की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग रही है और इसे पीकर कुछ राहत की सांस ले रहे हैं.


यही नहीं भीषण गर्मी के कहर के चलते सड़कें भी सुनी होने लगी हैं. गर्मी की वजह से लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घरों से निकल रहे हैं. साथ ही मुंह वगैरह पर कपड़ा डालकर निकलते हैं, ताकि तेज धूप से बचा जा सके. इस बीच गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोगों का कहना है कि अभी हम एसी और कूलर चलाने को मजबूर हो गए हैं. आमतौर पर मार्च के महीने में इतनी तेज गर्मी नहीं होती है, फिर भी इस बार गर्मी काफी तेज है. घर से निकलते समय पानी की बोतल भी साथ रखते हैं.




अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत


वहीं इन दिनों कई पर्यटक भी पश्चिमी राजस्थान के कई जगह घूमने के लिए पहुंचे हुए हैं. उनके सामने भी यह भीषण गर्मी चुनौती बनी हुई है. पर्यटकों को घूमने आने-जाने से पहले गर्मी को देख रहे हैं, तो घूमना-फिरना छोड़कर ठंडा पीकर राहत महसूस कर रहे हैं. इस गर्मी में छोटे बच्चों के भी बुरे हाल हैं. गर्मी के चलते बेहाल हर कोई गर्मी से राहत की कोशिश में जुटा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.




ये भी पढ़ें-


Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस में भीतरी कलह और गुटबाजी चरम पर, कैसे पूरा होगा सीएम अशोक गहलोत का मिशन 2023?


Holi 2022: डूंगरपुर जिले में होलिका दहन के जलते अंगारों पर ग्रामीण नंगे पावं लगाते हैं दौड़, जानिए क्या है मान्यता