Rajasthan Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. राजस्थान के आधा दर्जन जिले ऐसे हैं, जो गर्मी के कहर से गुजर रहे हैं. दिन में भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने के बाद रात में भी राहत नहीं मिल रही है. गर्म हवाओं ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. राजस्थान मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक भीषण गर्मी का दौर रहेगा. उधर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आगाह करते हुए खानपान का विशेष ध्यान रखने और समय-समय पर पानी पीने की सलाह दी है.

 

जयपुर, कोटा, फलोदी, टोंक, गंगानगर, चुरू, सवाई माधोपुर, करौली, चूरू और अलवर में लगातार गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. इन जिलों में पारा 41 से लेकर 45 डिग्री के बीच तक पहुंच गया है. मई-जून में कहर ढाने वाली भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों को अप्रैल माह में ही देखने को मिल रहा है. वहीं जयपुर, कोटा, फलोदी, बांसवाड़ा, धौलपुर, सवाई माधोपुर जिला में रात के समय भी 28 डिग्री के आस-पास तापमान दर्ज हो रहा है. सीजन की अब तक की सबसे गर्म रात इन जिलों में रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, कोटा, बूंदी सहित कई जिलों में अगले 5 दिनों के भीतर भीषण गर्मी का प्रकोप रहेगा. आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. 

 

स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह

 

राजस्थान में लगातार बढ़ती गर्मी के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को गर्मी के दिनों में सावधानी बरतने की अपील की है. विभाग ने कहा है कि आमजन गर्मी को लेकर एहतियात बरतें. खान-पान का ध्यान रखें. समय-समय पर पानी पीते रहें. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ठंडे पेय पदार्थों का प्रयोग भी करते रहें ताकि डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े. विभाग ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बाहर नहीं निकलने की भी सलाह दी है.

 

उधर की लगातार बढ़ती गर्मी के कारण से राजस्थान के अधिकतर जिलों में दोपहर 12 बजे के बाद से ही सन्नाटा दिखाई देने लगा है. लोग रोजमर्रा के काम सुबह ही पूरा करके ही दोपहर में घरों में कैद हो रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें-